खेल
एटीपी रैंकिंग : मेदवेदेव ने नडाल को तीसरे स्थान पर धकेला
11-May-2021 11:18 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पेरिस, 11 मई | रूस के दानिल मेदवेदेव एटीवी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मेदवेदेव ने स्पेन के रफाल नडाल से यह स्थान छीना है। नडाल अब रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि सर्बिया के नोवाक जोकोविक पहले की तरह टॉप पर विराजमान हैं।
रैकिंग में डोमिनिक थीम चौथे और ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास पांचवें स्थान पर हैं। इसी तरह मेड्रिड ओपन खिताब जीतने वाले जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव छठे स्थान पर हैं।
सातवें स्थान पर आंद्रे रूबेलेव हैं जबकि दुनिया के पूर्व नम्बर-1 खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।
नडाल के पास फिर से नम्बर-2 स्पॉट हासिल करने का मौका है। वह अगस्त सप्ता इटेलियन ओपन मे खेलेंगे, जहां वह नौ बार के चैम्पियन हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे