सक्ति

प्रेम प्रसंग में युवक के साथ बर्बरता, चौराहे पर नग्न कर पीटा, वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार
12-Apr-2025 1:23 PM
प्रेम प्रसंग में युवक के साथ बर्बरता, चौराहे पर नग्न कर पीटा, वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक को प्रेम प्रसंग के चलते गांववालों ने बुरी तरह पीटा। घटना सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े रबेली गांव की है। 21 वर्षीय युवक राहुल अंचल डभरा थाना क्षेत्र के देवगांव का निवासी है। वह 9 अप्रैल की रात गांव की एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से मिलने आया था।

युवक के लड़की से मिलने की भनक जैसे ही उसके परिजनों और गांव वालों को लगी, उन्होंने घर में ही पकड़ लिया और रात भर बंधक बनाकर उसे चप्पल, केबल और पाइप से बेरहमी से पीटा। अगली सुबह युवक को नग्न कर गांव के बीच चौराहे पर लाया गया और सरेआम उसकी फिर से पिटाई की गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि युवक एक पेड़ के नीचे बैठा है और एक व्यक्ति उसे रस्सी से मार रहा है। दूसरे वीडियो में पीड़ित यह बयान देता नजर आ रहा है कि उसे लड़की के परिजनों ने कमरे में बंद किया और फिर अन्य लोगों को बुलाकर रात भर मारा गया।

पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने उसे पानी तक नहीं दिया। गंभीर रूप से घायल युवक के सिर, आंख और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस अमानवीय घटना की शुरुआत में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ, तब सक्ती पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि युवक जिस समाज से संबंधित है, उसके प्रतिष्ठित सदस्यों की मदद से पीड़ित का बयान लिया गया और एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट