सक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 7 दिसंंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के जीवन दीप समिति की बैठक विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक व नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण महंत की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर के कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सक्ती में आयोजित की गई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में जीवन दीप समिति के सचिव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण कुमार सोम जीवन दीप समिति के सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार अग्रवाल प्रीतम गवेल अनूप अग्रवाल पार्षद धनंजय नामदेव दान दाता प्रतिनिधि कन्हैया गोयल विधायक प्रतिनिधि महबूब खान विभा यादव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनिष कुँवर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राकेश द्विवेदी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर कार्यक्रम अधिकारी बिजली विभाग के ईजी एन के पटेल आर जी थवाईत उपस्थित रहे।
बैठक में आम जन को सुलभ चिकित्सा व्यवस्था मिले, सेवारत कर्मचारियों को वेतन भुगतान, एक्सरे टेक्नीशियन विद्युत व्यवस्था अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग के संबंध में चर्चा कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
डॉ. चरण दास महंत का जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृपाल सिंह कंवर महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. कल्पना राठौर सहित कर्मचारियों ने स्वागत किया।