राजनांदगांव
आवासीय क्षेत्र नंदई में नहीं खोले शराब दुकान
14-Nov-2025 6:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 14 नवंबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने आवासीय क्षेत्र नंदई चौक में शराब दुकान नहीं खोलने की मांग उठाई है। श्री ओस्तवाल ने विधायक, महापौर एवं कलेक्टर मांग करते कहा कि संस्कारधानी नगरी कहलाने वाली राजनांदगांव नगरी को शराब और मांस, मटन और नशीली दवाईयों का गढ़ ना बनने दें। श्री ओस्तवाल ने कहा कि शहर में बढ़ती शराब दुकानें और नशीली दवाईयों और मांस-मटन पर तत्काल रोक लगाएं, क्योंकि इस शराब के चक्कर में राजनांदगांव शहर में खुलेआम कितने गोली कांड और कितनी मौते शहर के हृदय स्थलों पर हो गई, उसके बावजूद भाजपा नेता जिस तरह से आंख और कान में पट्टी बांधकर खाली पैसा कमाने का जो भूत सवार है, वह शहर की जनता समाचार पत्रों और सोशल मीडिया आदि के माध्यम् से भाजपाईयों की काली करतूतों को देख रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


