राजनांदगांव
राजनांदगांव, 17 सितंबर। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि देश को गुमराह करने वाली कांग्रेस पार्टी जो स्वयं सभी अवगुणों से युक्त है, देशभर में गलत विचारों को प्रोत्साहित करती है। जिसका एक बड़ा उदाहरण का पर्दाफाश पाकिस्तान के रक्षामंत्री श्री डार ने कहा कि किस सीज फायर वाले मुद्दे पर भारत ने मध्यस्थता स्वीकार नहीं की। इसी को अमेरिकी सरकार द्वारा भी कहा कि मध्यस्थता के मामले में भारत का रूख साफ था, उसने मध्यस्ता स्वीकार नहीं की और यह कहा कि यह द्विपक्षी मामला है। इस बात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह झूठे साबित हुए हैं।
अब राहुल गांधी सीजफायर को लेकर माफी मांगेंगे, पूरे देश में वोट चोर का नारा लगाकर कांग्रेस घूम रही है। कल राजनांदगांव में भी इनका प्रदर्शन है।
वोट चोर गद्दी छोड़ वाले मामले में भी राहुल गांधी सहित कांग्रेस के सभी नेताओं को आगे जाकर माफी मांगना होगा। राजनांदगांव की जागरूक जनता कांग्रेस के धोखेबाजी से पूरी तरह वाकिफ हैं और उनके झूठे हल्ले से गुमराह होने वाली नहीं है। 1975 रायबरेली से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वोट चोरी की थी। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था। यह प्रमाणित वोट चोर है, इसलिए इनको सभी लोग वोट चोर दिखाई देते हैं। एक प्रकार से वोट देने वाली जनता को भी अपमानित कर रहे हैं। आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस की बुरी तरह सफाई होगी।


