राजनांदगांव

छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोपी हेड मास्टर की सरगर्मी से तलाश
11-Aug-2025 8:53 PM
छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोपी हेड मास्टर  की सरगर्मी से तलाश

डीईओ ने की निलंबन की कार्रवाई, घटना के बाद से भूमिगत हुआ शिक्षक
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
राजनांदगांव विकासखंड के मोहबा में पदस्थ एक हेड मास्टर ने गुरू-शिष्य के रिश्ते को अपने शर्मनाक कृत्य से कलंकित किया है। इस स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को पढ़ाई के दौरान  अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आने के बाद हेड मास्टर फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि फरार हेड मास्टर की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने हेड मास्टर को हटा दिया है। पुलिस ने शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक मोहबा के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर नेतराम वर्मा के खिलाफ स्कूली छात्राओं ने परिजनों के जरिये अश्लील वीडियो दिखाने की शिकायत की थी। हेड मास्टर के इस हरकत से ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग करते कड़ी कार्रवाई करने शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि बीईओ के समक्ष भी हेड मास्टर का कृत्य भी सामने आया था, लेकिन घटना को लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की गई। स्कूली छात्राओं की शिकायत की जांच की गई। जिसमें घटना को सही पाया गया। 
 

 

उधर चिखली पुलिस पर शिकायत सामने आने के बाद एफआईआर में देरी करने के आरोप भी लगे हैं। पाक्सो एक्ट जैसे अतिसंवेदनशील मामला होने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में दो दिन से ज्यादा का वक्त ले लिया। इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने 'छत्तीसगढ़Ó  से चर्चा में कहा कि घटना की जांच की जा रही है। फरार हेडमास्टर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 
गौरतलब है कि स्कूली छात्राओं के साथ हाल ही के वर्षों में मानसिक विकृति के शिकार शिक्षकों द्वारा छेडखानी और अश्लील हरकत करने के कृत्यों में लगातार वृद्धि हो रही है। कई छात्राएं इन घटनाओं की शिकार होने के बावजूद लोकलाज के भय से अपने साथ हो रहे अत्याचार को लेकर चुप्पी साधे रहती है। ऐसे में शिक्षा विभाग को  जागरूकता अभियान चलाने दिलचस्पी नहीं रह गई है। बहरहाल आरोपी हेडमास्टर भूमिगत हो गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होगा।


अन्य पोस्ट