राजनांदगांव

4 जुलाई को ‘कठिन नहीं, सही मार्गदर्शन चाहिए-आईएएस टॉपर्स से मिलिए’ कार्यक्रम का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 3 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे नेमंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग कार्यों में गति लाए।
सभी निर्माण एजेंसी अंतर्गत लोक निर्माण विभाग, ब्रिज, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अन्य विभाग बारिश को ध्यान में रखते हुए निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में ‘‘कठिन नहीं, सही मार्गदर्शन चाहिए-आईएएस टॉपर्स से मिलिए’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हो सके। उन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए शहर के विभिन्न कॉलेज एवं महत्वपूर्ण स्थानोंं पर पोस्टर एवं फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में पौधरोपण एवं खाद व बीज की उपलब्धता की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खेती-किसानी कार्य को ध्यान में रखते खाद एवं बीज की सतत आपूर्ति के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नगर पालिक निगम को गार्डन के रख-रखाव पौधरोपण के संबंध में कहा। उन्होंने सभी शासकीय स्कूलों में किताबों के वितरण की जानकारी ली। विनोबा एप में अधिक से अधिक शिक्षकों को पंजीयन कराने कहा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट की तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खनिज के अवैध उत्खनन एवं अवैध शराब की बिक्री एवं पेड़ों की अवैध कटाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
कलेक्टर भुरे नेकहा कि सभी हास्पिटल में एन्टी स्नैकवैनम की दवाई होनी चाहिए। उन्होंने किसान के्रडिट कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तथा आम जनता को योजना से लाभान्वित करने कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवास निर्माण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि जिले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अच्छा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने विनोबा एप के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।