राजनांदगांव

इंदिरा नगर नाले की समस्या करें दूर - राजेश
29-Oct-2024 2:57 PM
इंदिरा नगर नाले की समस्या करें दूर - राजेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर।
पार्षद राजेश गुप्ता ने इंदिरा नगर स्थित नाले की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
पार्षद गुप्ता ने कहा कि मांगों को पूर्ण करने नगर निगम प्रशासन द्वारा लिखित में दिए गए सप्ताहभर का समय समाप्त हो गया। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पाया। वहीं निगम प्रशासन द्वारा लिखित में दिए गए आश्वासन के दो माह भी पूर्ण हो चुके हैं। पार्षद गुप्ता ने कहा कि इंदिरा नगर वार्ड नं. 41 श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या नाला है, जहां के रहवासियों को बारिश के दिनों में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बारिश का पानी घरों में घुस जाने से वार्डवासियों को दो-चार होना पड़ता है। वहीं महिलाओं और बच्चों में भय का वातावरण रहता है। 

पार्षद ने बताया कि बीते 31 जुलाई को उन्होंने इंदिरा नगर स्थित नाला चौड़ीकरण, गहरीकरण व नाले के ऊपर रसूखदार लोगों द्वारा नाले के ऊपर एवं नाले के आसपास अवैध कब्जा हटाने नाला निर्माण हुए वृहद स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पूर्व में धरना प्रदर्शन करते आमरण-अनशन शुरू किया गया था। श्री गुप्ता ने कहा कि 10 दिनों के अंदर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं किया जाता है तो जनहित में धरना प्रदर्शन एवं आमरण-अनशन शुरू करने बाध्य होना पड़ेगा।
 जिसकी जवाबदारी निगम प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी। 


अन्य पोस्ट