राजनांदगांव

दीपावली पर निगम ने दिया रोशनी का उपहार क्षेत्र में लग रही 15 सौ से अधिक लाईट
29-Oct-2024 2:50 PM
दीपावली पर निगम ने दिया रोशनी का उपहार  क्षेत्र में लग रही 15 सौ से अधिक लाईट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। नगर निगम सीमाक्षेत्र स्थित वार्डों में जहां नए खंबे लगे हैं वहां तथा अंधेरा व दुर्घटनाजन्य क्षेत्र जहां पर लाईट नहीं लगी थी। जिससे नागरिकों को रात में आने-जाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी परेशानी होती थी, जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम उन क्षेत्रों में 15 सौ से अधिक लाईट लगा रही है। जिसमें अधिकांश लाईट अब तक लगाई जा चुकी है। इस प्रकार नगर निगम नागरिकों को उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रख दीपवली पर्व पर रोशनी का उपहार दे रही है।

महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त  अभिषेक गुप्ता की पहल पर नगर निगम सीमाक्षेत्र के अंधेरा क्षेत्र जहां पर लाईट नहीं लगी थी, इसके अलावा दुर्घटनजन्य क्षेत्र जहां पर लाईट की आवश्यकता थी, वहां लाईट लगाने की कार्रवाई की जा रही है। उन क्षेत्रों को चिन्हांकित कर मोहारा बाईपास रोड, कन्हारपुरी बाईपास रोड, पेंड्री अटल आवास रोड में लगभग 75 लाईटें लगाई जा चुकी है, जहां लाईट नहीं थी और दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। इसी प्रकार शहर के मुख्य मार्ग जीई रोड में लाईटे लगाई जा रही है तथा मुक्तिधाम, चिखली, मठपारा तालाब के आसपास भी लाईटें लगाई गई।

महापौर एवं आयुक्त ने बताया कि शहरी मुख्यमंत्री विद्युतिकरण योजना के तहत वार्डों में नए विद्युत पोल लगाए गए हैं, जहां  लाईट लगाई गई तथा जो लाईटें खराब हो गई थी, उसे भी बदलकर नई लाईट लगाई गई।  इस प्रकार 1530 लाईट दीपावली के पूर्व वार्डों  में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्गो के डिवाईडर के विद्युत पोलों में रोप लाईट भी लगाया जा रहा है।

 जिसके तहत आरके नगर से कमला कालेज चौक, दिग्विजय स्टेडियम से महामाया चौक एवं निगम कार्यालय के सामने, रेल्वे स्टेशन रोड में रोप लाईट लगाया गया है।


अन्य पोस्ट