राजनांदगांव

तुमड़ीबोड़ में प्रतिनिधियों ने किया अवलोकन
28-Oct-2024 4:30 PM
तुमड़ीबोड़ में प्रतिनिधियों ने किया अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को आयोजित किए जा रहे स्वच्छता त्यौहार कार्यक्रम अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीबोड में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया। व्यवहार परिवर्तन प्रमुख यूनिसेफ के डेनिस, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के लोपामुद्रा, एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने स्वच्छता त्यौहार अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न गतिविधियों को देखा।

स्वच्छता त्यौहार के तहत स्कूली बच्चों एवं युवोदय वॉलिंटियर्स द्वारा स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक प्रतिबंध, यूजर चार्ज, ग्रे वॉटर प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने जनसमुदाय को प्रोत्साहित एवं जागरूक किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दौरान निर्मला सिंह, भुवनेश्वरी साहू जनपद सदस्य मदन साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष द्वारा स्वच्छता के आयाम तथा प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार से ग्राम के बदलते परिवेश से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन से जनसमुदाय में अभूतपूर्व व्यवहार परिवर्तन हुआ है, पहले खुले में शौच एवं घरों से निकलने वाले कचरों को गली एवं नालियों में फेंका जाता था। जिससे गांव में अत्यधिक कचरा दिखाई पड़ता था। परंतु अब गांव-गांव साफ और सुंदर दिखने लगा है। एसबीसी स्पेशलिस्ट यूनिसेफ अभिषेक सिंह द्वारा पर्यावरण स्वच्छता के विषय में संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में सरपंच तुमड़ीबोड़ टीकम पटेल ने स्वच्छता के लिए ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर भुनेश्वरी साहू, निर्मला जितेंद्र सिंह, मदन साहू, अभिषेक सिंह, चंदन कुमार, अभिषेक त्रिपाठी, नवीन कुमार, छोटेलाल साहू, बसंत मारकंडे, दिव्या राजपूत, मेघा कुर्रे, अमरोतन साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी, स्वेच्छाग्राही दीदी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट