राजनांदगांव

जयपुर के कारोबारी ने की पौने 2 लाख की ठगी
28-Oct-2024 4:13 PM
जयपुर के कारोबारी ने की  पौने 2 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। जयपुर के एक व्यापारी ने सोमनी थाना क्षेत्र के एक युवक से पेपर कप मशीन और कच्चा माल के नाम पर पौने 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमनी मुड़हीपार निवासी सुभाष जंघेल ने सोमनी पुलिस में शिकायत करते बताया कि 17 जनवरी को श्री श्याम इंडस्ट्री जयपुर के मालिक ब्रिजेश चौधरी से फोन और वाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर पेपर कप मशीन 65 एमएल का रेट 82 लाख 20 हजार रुपए बताकर मशीन के साथ कच्चा माल भेजने का बोलकर सिर्फ मशीन भेजा है। कच्चा माल नहीं भेजकर करीब 1 लाख 81 हजार रुपए का धोखाधड़ी किया है।  सुभाष ने पुलिस को बताया कि पेपर कप मशीन 65 एमएल का रेट 82 लख 20 रुपए का होना बताया था, जो बोला था कि मशीन के साथ कच्चा माल यही से भेज दूंगा, क्योंकि इसका साईज पहली बार में मैं ही भेजूंगा तो अच्छा रहेगा, इसलिए कोटेशन को 10 लाख 3 हजार रुपए का बनाकर भेजा था। जिसमें कशीन के अलावा कच्चा माल का एक लाख 81 हजार रुपए अतिरिक्त पेमेंट हुआ है। ब्रिजेश चौधरी द्वारा भेजा गया मशीन 2 मई 2024 को मिला। जिसमें कच्चा माल नहीं था। कच्चा माल नहीं भेजने के संबंध में बताया गया तो अलग गाड़ी में भेज रहा हूं, बोला और आज तक नहीं भेजा। मशीन के इंस्टालेशन के लिए ब्रिजेश चौधरी द्वारा 10 जून 2024 को सुरेश बाध आया था। जिससे जानकारी मिली कि उक्त पेपर कप मशीन 65 एमएल का नहीं है, 50 एमएल का है। जिस संबंध में ब्रिजेश चौधरी को बताया गया तो यह मेरे वाट्सअप में उसका डाईग्राम भेजा जो पहले भेजे 65 एमएल का ना होकर 50 एमएल का भेजा गया है।

ब्रिजेश चौधरी द्वारा मशीन आने के दिन से ही मुझे बार-बार कच्चा माल भेज दिया हूं या पैसा वापस सेंड कर दिया हूं बोल रहा है। 13 जून 2024 को मेरे नाम से चेक बनाकर बैंक में जमा कर दिया हूं बोलकर वाट्सअप में चेक का फोटो भेजा था, लेकिन मेरे खाते में आज दिनांक तक पैसा नहीं आया। इस प्रकार ब्रिजेश धोखा दे रहा है। ब्रिजेश चौधरी धोखाधड़ी करते कम एमएल का मशीन भेजा और धोखा देकर अतिरिक्त पैसा 1 लाख 81 हजार रुपए जमा करवाकर धोखाधड़ी किया। सोमनी पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले को जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट