राजनांदगांव

गुम 66 मोबाइल लोगों को लौटाया
28-Oct-2024 3:44 PM
गुम 66 मोबाइल लोगों  को लौटाया

8 लाख के मोबाइल को पुलिस ने ढूंढा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। राजनांदगांव पुलिस ने गुम हुए 66 मोबाइल कीमती लगभग 8 लाख रुपए को ढूंढकर दिया गया। एसपी ने संवेदना कक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में सभी मोबाइलों को प्रार्थीगणों को सुपुर्द किया गया। प्रार्थियों को उनके गुम मोबाइल मिलने से जिला राजनांदगांव थाना कोतवाली पुलिस की प्रशंसा की। साथ ही आगे भी गुम मोबाइल की पतासाजी जारी रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन व कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गुम मोबाइल की पतासाजी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 66 विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइल कीमती लगभग 8 लाख रुपए को कोतवाली पुलिस राजनांदगांव द्वारा ढूंढक़र बरामद किया गया।

एसपी गर्ग द्वारा 27 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बरामद हुए सभी 66 नग मोबाइलों को प्रार्थियों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान  पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक, एमन साहू निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे। प्रार्थीगणों को उनके गुम मोबाईल मिलने से जिला राजनांदगांव पुलिस एवं थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।


अन्य पोस्ट