राजनांदगांव

देशभक्ति तिरंगा यात्रा निकाली
12-Aug-2024 3:59 PM
देशभक्ति तिरंगा यात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त।
युवा सेवा संघ एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा शहर में एक विशाल देशभक्ति तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यात्रा शहर का भ्रमण करते गुरूनानक चौक में वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते यात्रा का समापन किया गया। अम्बेडकर चौक पर यात्रा का स्वागत करते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि आज के युवाओं में देशभक्ति होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यही युवा हमारे देश की आधारशिला है। युवा मजबूत होंगे, हमारा देश भी मजबूत होगा और देशभक्ति का जज्बा तो हर हिंदुस्तानियों के अंदर होना जरूरी है। आज के युवाओं को अपने देश के प्रति प्रेम होना चाहिए और उस प्रेम को प्रकट करने का अवसर इस तरह के आयोजन में मिलता है।

युवा सेवा संघ के अध्यक्ष संजय साहू एवं उपाध्यक्ष दिलीप सिन्हा ने बताया कि युवाओ में राष्ट्रप्रेम व संस्कृति की भावना को जागृत करने हेतु युवा सेवा संघ के युवाओं द्वारा देशभर में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति यात्रा का आयोजन किया जाता है। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में भी देशभक्ति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 
युवा सेवा संघ राजनांदगांव के इस आयोजन में सैकड़ों युवा हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीत गुनगुनाते यात्रा में शामिल हुए। 
 


अन्य पोस्ट