राजनांदगांव
राजा भानपुरी में 30 से सत्संग समारोह
25-Dec-2022 4:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। ग्राम राजा भानपुरी के कबीर आश्रम में आगामी 30 दिसंबर से एक जनवरी तक साहू समाज एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में कबीर सत्संग भजन प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य प्रवक्ता परम पूज्य सद्गुरू संत श्री प्रभाकर साहेब (कोटा, राजस्थान) एवं सहयोगी प्रवक्ता गुरुबोध साहेब, सुबोध साहेब कबीर आश्रम चेतन धाम (कोटा, राजस्थान) एवं क्षेत्रीय संत श्री भूषण साहेब पिपरिया आश्रम एवं अगम साहेब, विवेक साहेब द्वारा सत्संग भजन प्रवचन करेंगे। आयोजक रेवाराम साहू ने कबीर पंथियों से सत्संग का लाभ उठाने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


