राजनांदगांव

साढ़े 18 लाख का तम्बाकू-पान मसाला जब्त
30-Oct-2022 1:34 PM
साढ़े 18 लाख का तम्बाकू-पान मसाला जब्त

चिचोला पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
महाराष्ट्र के रास्ते छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से तम्बाकूयुक्त पान मसाला  परिवहन करने की कोशिश के दौरान चिचोला पुलिस ने एक वाहन से साढ़े 18 लाख रुपए कीमत का पान मसाला जब्त किया है। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने मुरमुरा के बोरियों में पान मसाला की खेप को पैक किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि नागपुर की ओर से एक वाहन में लाखों रुपए के  अवैध पान मसाला जिले लाया जा रहा है।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने रविवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि नागपुर से पान मसाला लाने की जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी का कहना है कि मुरमुरा के बोरियों में तस्करी करने के इरादे से पान मसाला को छुपाया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने दल-बल के साथ छुरिया मोड़ पर जर्दायुक्त पाउच की खेप जब्त की। जांच में पता चला कि साकोली महाराष्ट्र के विक्रांत तिरपुडे एक वाहन में पान मसाला लेकर पहुंचा। इसके बाद आरोपी और वाहन को पुलिस ने वैध दस्तावेज नहीं होने के चलते अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को वाहन से 40-40 डिब्बा व 200-200 ग्राम भरी जब्त हुई। 15 नग सफेद बोरी में सिग्नेचर पान मसाला के प्रत्येक बोरी में 12-12 बेग मिले। इस तरह पुलिस को अलग-अलग बोरियों में 18 लाख रुपए का पान मसाला मिला।  पत्रकारवार्ता में एएसपी लखन पटले समेत अन्य पुलिस  जवान शामिल थे।


अन्य पोस्ट