राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग व चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम व जिला प्रशासन एवं सृजन सामाजिक संस्था राजनांदगांव द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 द्वारा 22 अक्टूबर को केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर सेल, चाइल्ड लाइन, जिला बाल संरक्षण ईकाइ राजनांदगांव द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रकिशोर लाडे द्वारा बाल अधिकारों का संरक्षण, बाल श्रम को रोकना, लैंगिक अपराध से बालको संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग पूर्व सदस्य एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संचालक शरद श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ बच्चों के मौलिक अधिकार, बच्चो पर होने वाले अपराधों के संबंध में एवं विद्यालय में पॉक्सो बॉक्स अनिवार्य रखने संबंधी जानकारी दी गई। परियोजना समन्वयक महेश साहू, विनोद जंघेल, संतोष निषाद ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में जानकारी साझा की।
साईबर सेल प्रभरी उमेश बघेल ने साईबर क्राईम के तहत ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साईट का उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिये अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग ट्रोलिंग ऑन-लाइन, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, शेयर नहीं करने, अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।