राजनांदगांव

वैक्सीनेशन के लिए लोगों में उत्साह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 1 अगस्त। ब्लॉक में कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य अमला द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डोर-टू-डोर टीकाकरण के लिए ब्लॉक में 77 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एएनएम के साथ ग्रामीण महिला व पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की मितानिन कोविड का बूस्टर डोज लगाने घर-घर भ्रमण कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम को क्षेत्र में बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। डोर-टू-डोर के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी गांव के चौपालों व पंचायत भवनों में शिविर लगाकर कोविड वैक्सीनेशन के लिए बूस्टर डोज लगा रहे हैं।
बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि ब्लॉक में हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्करों का प्रथम व द्वितीय डोज के अलावा बूस्टर डोज भी शत-प्रतिशत के करीब है। उन्होंने कहा कि छग शासन के निर्देशन मिलने के बाद ब्लॉक में बूस्टर डोज के लिए चरणबद्ध तरीके से सघन अभियान चलाया जा रहा है।
बीएमओ डॉ. धुर्वे ने बताया कि विकासखंड के 69 ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले 151 ग्रामों व एक नगरीय निकाय में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने ब्लॉक में कुल 77 दल का गठन किया गया है। हर दल में कम से कम तीन व अधिक से अधिक पंाच सदस्यों को टीकाकरण की जवाबदेही दी गई है। बीएमओ ने बताया कि प्रत्येक दल गांव व पंचायतों में घर-घर भ्रमण कर लोगों को कोविड टीका लगाने में जुटा हुआ है।
बीपीएम विनोद यादव ने बताया कि ग्रामीण व नगरीय निकाय क्षेत्र में चलाए जा रहे डोर-टू-डोर कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर नागरिकों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के शुरूआती दौर में जरूर टीकाकरण को लेकर फैले अफवाहों तथा जागरूकता के अभाव के कारण लोग टीकाकरण के लिए सामने नहीं आते थे। बीएमओ डॉ. धुर्वे ने बताया कि समय-सीमा के अंदर ब्लॉक में कोविड टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा बूस्टर अभियान में भी स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक में अपने लक्ष्य को पा लेगा। उन्होने बताया कि इस अीिायान में विभाग के मैदानी कर्मचारी एवं मितानिनों की टीम ईमानदारी से सेवा कार्य में जुटा हुआ है।
स्कूलों में भी जारी है टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग कोविड टीकाकरण के लिए जहां गांव व नगर में डोर-टू-डोर टीकाकरण अभियान चला रही है, वहीं 12 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए स्कूलों में भी विशेष अभियान चला रही है।
बीएमओ डॉ. धुर्वे ने बताया कि विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद बच्चों को दूसरा डोज लगाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 दल का गठन किया गया है।
बीएमओ ने बताया कि हर दल के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल अवधि में स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों को दूसरा डोज लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वे इस मुहिम में अपने शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।