रायपुर

उरला के नया बेंद्री में युवक की संदिग्ध लाश मिली
10-Jan-2026 6:33 PM
उरला के नया बेंद्री में युवक की संदिग्ध लाश मिली

रायपुर, 10 जनवरी। फाफाडीह के बाद अब उरला के नया बेंद्री इलाके में युवक की संदिग्ध लाश मिली है। प्रारंभिक पुलिस जांच में शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले हैं। इसे लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर एफएसएल और पुलिस की टीमें मौके पर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट