रायपुर

एडवरटाइजिंग एजेंसी का संचालक ने की आत्महत्या
10-Jan-2026 6:33 PM
एडवरटाइजिंग एजेंसी का संचालक ने की आत्महत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रंजन पुरोहित के रूप में हुई है, जो शहर में एक एडवरटाइजिंग एजेंसी का संचालन करते थे।

बताया गया है कि रंजन पुरोहित अपने परिवार के साथ न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते थे। उन्होंने इसी फ्लैट के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस समय हुई जब परिजन कमरे में पहुंचे, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जाँच जारी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बताया गया है कि वह कारोबारी नुकसान से परेशान रहता था।


अन्य पोस्ट