रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर। शीतकालीन अवकाशों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के मध्य 5-5 फेरे के लिये स्पेशल ट्रेन का चलाई जा रही है
यह बिलासपुर से 2-30 दिसंबर तक हर मंगलवार और येलहंका से 3-31 दिसंबर तक हर बुधवार को चलेगी। गोंदिया चांदा फोर्ट होकर चलने वाली इस ट्रेन के स्टापेज
भाटापारा, रायपुर, दुर्ग सहित अन्य स्टेशनों पर होंगे । 08261 स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से 11.00 बजे रवाना होगी। तथा भाटापारा आगमन 11.38 बजे, रायपुर 12.45 बजे, दुर्ग 14.20 बजे, राजनादगाँव 14.48 बजे, डोंगरग? 15.13 बजे, गोंदिया 16.25 बजे, वडसा 17.57 बजे,चांदाफोर्ट 19.43 बजे, बल्लारशाह 20.20 बजे, सिरपुर कागजनगर 21.30 बजे, , मंचिर्याल 22.10 बजे, , काजीपेट 23.45 बजे, तथा दूसरे दिन बुधवार को चर्लपल्ली 01.53 बजे, , सिकंदराबाद 02.20 बजे, , लिंगमपल्ली 03.15 बजे, विकाराबाद 04.08 बजे, तांडूर 04.50 बजे, यादगीर 07.08 बजे, कृष्णा जंक्शन 08.20 बजे, रायचूर 08.58 बजे, मंत्रालयम रोड 09.28 बजे, गुंटकल 11.10 बजे, गुत्ती 11.53 बजे, अनंतपुर 12.53 बजे, धर्मवरम 13.55 बजे होते हुये 18.30 बजे यलहंका पहुंचेगी।
इसी प्रकार 08262 प्रत्येक बुधवार को यलहंका से 21.00 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन गुरुवार को धर्मवरम 00.28 बजे, अनंतपुर 01.03 बजे, गुत्ती 02.03 बजे, गुंटकल 03.00 बजे, मंत्रालयम रोड 04.13 बजे, रायचूर 04.48 बजे, कृष्णा जंक्शन 05.20 बजे , यादगीर 06.38 बजे, तांडूर 08.38 बजे, विकाराबाद 09.33 बजे, लिंगमपल्ली 10.30 बजे, सिकंदराबाद 11.10 बजे, चर्लपल्ली 11.43 बजे, काजीपेट 13.20 बजे, मंचिर्याल 15.10 बजे, सिरपुर कागजनगर 16.10 बजे, बल्लारशाह 19.30 बजे, चांदाफोर्ट 19.55 बजे, वडसा 21.38 बजे, गोंदिया 23.20 बजे, तीसरे दिन शुक्रवार को डोंगरगढ़ 00.28 बजे, राजनादगाँव 00.55 बजे, दुर्ग 01.40 बजे, रायपुर 02.25 बजे, भाटापारा 03.25 बजे, पहोते हुये 04.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 स्लीपर, 02 एसी थ्री इकोनामी, 08 एसी-थ्री , 01 एसी - टू तथा जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे।


