रायपुर

डीजी कॉफ्रेंस की सुरक्षा बैठक, आवारा पशुओं पर रहेगी खास नजर
26-Nov-2025 8:20 PM
डीजी कॉफ्रेंस की सुरक्षा बैठक, आवारा पशुओं पर रहेगी खास नजर

रायपुर, 26 नवंबर। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर में होने वाले में  डीजी आईजी के राष्ट्रीय कॉफ्रेंस में आ रहे वीवीआईपी के प्रवास के लिए  सुरक्षा प्रबंध एवं समन्वय पर कल  एक उच्च स्तरीय सुरक्षा मीटिंग हुई। एडीजी  (गुप्तवार्ता) अमित कुमार एवं एडीजी (प्रशिक्षण) दीपांशु काबरा ने  यह बैठक ली। इसमें  व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारियों को आयोजन दौरान सुरक्षा प्रबंध एवं समन्वय बनाये रखने निर्देशित किया गया। सभी से अच्छे से व्यवहार सहयोग समन्वय स्थापित करने की बात कही गई।


अन्य पोस्ट