रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर। राजधानी रायपुर में बीते दिनों चाकू की नोक पर लूट, सडक़ पर बैठे जानवर को हटाने, गार्डन में युवा जोड़े को शमझाइश और पैसा लेनदेन को लेकर सिक्यूरिटी ऑफिसर पर पूर्व ड्राइवर व साथियों ने मारपीट कर दी। इस दौरान गाली गलौज हाथ, मुक्के और पत्थर से हमला हुआ। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियां के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।
आजाद चौक पुलिस के मुताबिक एम्स के क्लर्क के साथ कुछ अज्ञात लडक़ों ने चाकू की नोक पर 2200 रूपए लूट लिए।
इसकी शिकायत नरेंद्र ने थाना में दर्ज कराई, उसने बताया कि 17 नवंबर की शाम 6 बजे वह ड्यूटी से मोटरसाइकिल से अपने ग्राम सेमरिया जा रहा था। इस दौरान राजकुमार कॉलेज के पास काम से रूका था। तभी 18-20 वर्ष का युवक, जिसकी दाहिनी आंख नकली थी, उनके पास आया और आगे तक छोडऩे की बात कही।
नरेंद्र ने उसे बाइक पर बैठा लिया। जब वे पुरानी शराब भ_ी, आश्रम तिराहा के पास पहुंचे, तो उसने उतरने के बहाने बाइक रुकवाई और अचानक चाबी छीन ली। उसके बाद युवक ने पैसे की मांग की। इंकार करने पर उसने चाकू दिखाकर धमकाने लगा। नरेंद्र की शर्ट की जेब से 2200 रुपये झपटकर फरार हो गया।
उधर आमानाका के तीखोली, नदीपारा चंदनडीह में बैल भगाने की मामूली बात पर पड़ोसियों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिलाओं के बीच मारपीट तक हो गई।
घटना 25 नवंबर की है, जब राधिका नगरारे अपने घर सिलाई का काम कर रही थी। बाहर बच्चों ने एक बैल को भगाया जो पड़ोसी होरीलाल मेश्राम के घर की ओर चला गया। इसी बात को लेकर होरीलाल बच्चों को गालियां देने लगा।
राधिका की बहन प्रिया ने उसे समझाने की कोशिश की, पर होरीलाल उल्टा उसे गालियां देने लगा। शोर सुनकर राधिका बाहर आई तो होरीलाल की पत्नी आंचल मेश्राम भी आ गई और मारपीट करने लगी। इसी दौरान होरीलाल ने लकड़ी के डंडे से दोनों बहनों पर हमला कर दिया, जिससे राधिका को चोट आई।
ऑक्सीजन गार्डन में घूमने गए एक युवक पर अज्ञात लडक़ों ने मारपीट कर दी। अवंति विहार सेक्टर निवासी सिद्धार्थ पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 नवंबर की रात 8.20 बजे वह अपने दोस्त अक्षत प्रजापति के साथ गार्डन गया था। वहां एक युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में बैठे थे। सिद्धार्थ ने उन्हें समझाइश दी। इस बात से नाराज युवकों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। उधर धरसीवां इलाके में शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, सिलतरा में तैनात सिक्यूरिटी ऑफिसर चितरंजन के साथ कंपनी के पूर्व ड्राइवर और उसके साथियों ने मारपीट कर दी।
घटना 25 नवंबर की शाम की है। चितरंजन बी-शिफ्ट के दौरान गेट के बाहर खड़ी गाडिय़ों की जांच कर रहा था। तभी पूर्व ड्राइवर गोल्डी निर्मलकर अपने तीन साथियों के साथ वहां आ गया।गोल्डी ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। चितरंजन ने पैसे देने से इंकार किया, जिस पर वह और उसके साथियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।


