रायपुर

गाइड लाइन दरों के विरोध में कलेक्टोरेट में प्रदर्शन
26-Nov-2025 8:18 PM
गाइड लाइन दरों के विरोध में कलेक्टोरेट में प्रदर्शन

रायपुर, 26 नवंबर। आवास पर्यावरण विभाग द्वारा हाल में जारी जमीन की नई गाइडलाइन दरों  के विरोध में बुधवार को राजधानी के प्रॉपर्टी डीलर एवं कांग्रेस नेताओं ने  विरोध किया । इन्होंने रैली निकालकर कलेक्टोरेट में सरकार विरोधी नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें गाइडलाइन दर कम करने की मांग की गई। इसका नेतृत्व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा पूर्व महापौर प्रमोद दुबे , जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि ने किया। इससे पहले दुर्ग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था।


अन्य पोस्ट