रायपुर

24 लाख की धोखाधड़ी, वचन डेयरी के मैनेजर समेत तीन को जेल
26-Nov-2025 8:14 PM
24 लाख की धोखाधड़ी, वचन डेयरी के मैनेजर समेत तीन को जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 नवंबर। छह माह पहले चेक बदलकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले तीन युवकों को खरोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस धोखाधड़ी में शारडा वचन डेयरी खरोरा के एकाउंटेंट सिद्धार्थ त्रिवेदी की मिलीभगत सामने आई है।

 वचन डेयरी के उप प्रबंधक ने  24 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार 28 अप्रैल को डेयरी कार्यालय से मेसर्स श्रीनाथ रोटोपैक प्रा.लि. ग्राम बुरगुला फारूखनगर तेलंगाना के नाम से जारी किये गये चेक की राशि 24,45,763.65 रूपये को अज्ञात आरोपी के द्वारा चेक को बदल कर केवल श्रीनाथ रोटोपैक के नाम से जारी कर श्रीनाथ रोटोपैक खाता संचालक अरविंद उईके के नाम के खाता में जमा करा दिया गया। पुलिस जांच के दौरान अरविंद उईके इंदौर से अपने साथी योगेश नागले के साथ रायपुर में मुख्य साथी सिद्धार्थ त्रिवेदी से मिलने आये थे ।अरविंद उईके तथा योगेश नागले को पूछताछ करने पर बताया कि सिद्धार्थ त्रिवेदी जो वचन डेयरी में एकाउंटेंट का काम करता है उसने योगेश नागले को श्रीनाथ रोटोपैक नाम से अरविंद उईके से खाता खुलवाया था। उसी ने चेक से राशि जमा करवाया था। फिर 8 मई को अरविंद उईके तथा योगेश नागले 16 लाख रूपये को रायपुर लाकर सिद्धार्थ त्रिवेदी के पास छोडक़र गये बाकी की रकम दोनों दोस्तों ने खर्च कर लिया हैं। वचन डेयरी के एकाउंटेंट सिदार्थ त्रिवेदी सहित तीनों ने  पुलिस अभिरक्षा में  पूछताछ में  अपना-अपना गुनाह कबूल किया। इस तीनों को   न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट