रायपुर

कलयुग में सबसे सस्ती चीज है तो वह सत्संग-बलराम
26-Nov-2025 7:18 PM
कलयुग में सबसे सस्ती चीज है तो वह सत्संग-बलराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 नवंबर। श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी रायपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ में बैठे श्री बलराम ने महाभारत का प्रसंग सुनाया । उन्होंने कहा कि  दुर्योधन ने सत्ता के लालच में और धृतराष्ट्र पुत्र मोह से पूरे वंश का खत्म करवा दिया।  श्री बलराम ने कहा कि अंत में दुर्योधन जब मर रहा था तब अश्वत्थामा उसके पास पहुंचा और उसकी पीड़ा देखकर उसे दुख हुआ तो उसने कहा मैं तुम्हें सेनापति बनाता हूं तुम मुझे पांडव की मौत का संदेश सुनाओ। अश्वत्थामा रात्रि के समय पांडवों के शिविर में घुसा और पांडवों के पुत्र जो सोए हुए थे उनको पांडव समझकर उनकी गर्दन पांचो की काट दी और उनको उठाकर  दुर्योधन के पास पहुंचा और कहा मित्र मैंने अपना वादा पूरा किया मैंने पांडवों को मार दिया तब दुर्योधन ने कहा एक का सर मुझे दिखाओ और जब जैसे ही उसने सर दिखाया तो वह तो पांडवों के पुत्र का निकला यह देखकर दुर्योधन को और ज्यादा दुख हुआ कि तुमने अनजाने में ही उनकी हत्या कर दी।

इस अवसर पर बाबा हरदास राम, बाबा गेलाराम गोदडी वाला धाम देवपुरी की प्रमुख दादी महंत अम्मा मीरा देवी  एवं संत जलकुमार मंसद, सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता आनंद कुकरेजा एवं  मनोहर लाल उदासी, मुरलीधर उदासी मुखी बसंत कुकरेजा मोनु आहुजा, जयराम कुकरेजा,केशवदास जादवानी,लक्ष्मण मलघानी, वासुदेव पहलाजानी, अमर परचानी, विकास रुपरेला, राजेश गुरनानी आदि ने भी कथा श्रवण किया। 


अन्य पोस्ट