रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात सुनिश्चित करने नवा रायपुर और वीवीआईपी मार्गों में मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश एवं आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार, 28 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों की आवाजाही व्हीव्हीआईपी रोड—माना एयरपोर्ट से नवा रायपुर के स्पीकर हाउस एवं पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28- 30 नवंबर को रायपुर प्रवास पर रहेंगे ।
इस दौरान उनका कार्यक्रम के बीच व्हीव्हीआईपी रोड माना विमानतल से नवा रायपुर क्षेत्र में स्पीकर हाउस तथा आईआईएम तक आवागमन होगा।
नवा रायपुर क्षेत्र में व्हीव्हीआईपी के निर्बाध आवागमन तथा अतिथियों के सुरक्षित आवागमन के लिए मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन सुबह 05.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रतिबंधित किये जाने हेतु अनुशंसा सहित अनुरोध किया गया है।


