रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 नवंबर। ब्रांडेड कंपनी रिलेक्सो के नकली जूते बेचने वाले दो थोक कारोबारियों पर गोलबाजार पुलिस ने कापीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार दिल्ली शाहदरा स्थित रिलेक्सो कंपनी को रायपुर सेक्टर से अपनी फैक्ट्री से उत्पादित जूते चप्पल की कम बिक्री का आंकलन किया था। इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि यहां कंपनी के ब्रांड स्टिकर लगाकर लोकल मेड नकली जूते बेचे जा रहे हैं। इसकी पूरी पड़ताल और ऐसे कारोबारियों का पता लगाने कंपनी ने अपने विक्रय प्रतिनिधि कुलदीप सिंह को भेजा। कुलदीप ने पड़ताल के बाद कल गोलबाजार पुलिस की मदद से बांसटाल और जयस्तंभ चौक से लगे मल्टीलेवल पार्किंग के पास दो दुकानों में दबिश दी। इनमें मिलेनियम प्लाजा स्थित हिंद लेदर स्टोर से 71 जोड़े और हीरा शू होलसेल दुकान से 53 जोड़े नकली जूते जब्त किया गया। कुलदीप की रिपोर्ट पर पुलिस ने अरविंद जगने,और हीरालाल हटिले पर कापीराइट एक्ट की धारा 63,349 बीएनएस का अपराध दर्ज किया।


