रायपुर

तीन युवक 10 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार
23-Nov-2025 6:32 PM
तीन युवक 10 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 नवंबर। पुलिस ने  शनिवार को पंडरी मंडी गेट,मोवा सतनामी पारा और बूढ़ातालाब के पास से तीन युवकों को 10 किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया।कोतवाली पुलिस ने बूढ़ातालाब के पीछे गेट के पास संजू गुप्ता 30 को 45 ग्राम गांजा चिलम के साथ पकड़ा। देवेन्द्र नगर पुलिस ने  पंडरी सब्जी मंडी पार्किंग के पास से हेमंत सिक्का 25 को पकड़ उससे प्लास्टिक बोरी में रखा 4.747 किलो गांजा कीमत 37976 रूपए बरामद किया। इसी तरह से पंडरी पुलिस ने सतनामी पारा पुरानी बस्ती मोवा से खीरमणि धृतलहरे 34 को पकड़ा। उसके पास 3 पैकेट में 5.870 किलो गांजा कीमत 80 हजार जब्त किया गया। तीनों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 20,27 के तहत अपराध दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट