रायपुर

बाइक सवार शिक्षिका का बैग लूटकर फरार
22-Nov-2025 7:25 PM
बाइक सवार शिक्षिका का बैग लूटकर फरार

रायपुर, 22 नवम्बर। रायपुर में एक शिक्षिका के साथ लूट हो गई। अज्ञात लूटेरों ने महिला के बैग से लेपटॉप ले कर फरार हो गए। घटना गुरुवार सुबह भाठागाँव नलघर रोड की है। ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल में शिक्षिका 21 नवंबर की सुबह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं।

इस दौरान शिक्षिका सुबह 7.50 बजे आश्क सेरेनिटी सोसायटी के रास्ते जा रही थी। तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल में दो युवक आए। पीछे बैठे युवक ने स्कूटी के सामने रखा उनका बैग झपटकर ले लिया और दोनों आरोपी गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हुए महादेव घाट की ओर भाग गए। अचानक हुई घटना से शिक्षिका घबराकर मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाईं।

घटना के बाद वह स्कूल पहुँची और स्कूल स्टाफ हर्षिता दुबे तथा जयंती दत्ता को सूचना दी। बाद में अपने पति को भी फोन पर घटना बताई और दोनों थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के विरुद्ध लूट/झपटमारी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

 


अन्य पोस्ट