रायपुर

275 स्थायी वारंटी गिरफ्तार 7 साल से फरार थे...
22-Nov-2025 7:25 PM
275 स्थायी वारंटी गिरफ्तार 7 साल से फरार थे...

रायपुर, 22 नवंबर। पुलिस का वारंटियों के विरूद्ध अभियान जारी है। आज सौ से अधिक बदमाश और स्थाई वारंटी पकड़े गए।पिछले 24 घंटे में कुल 275 स्थायी/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें, कई वर्षो से फरार हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, आर्म्स एक्ट, मारपीट, धोखाधड़ी एवं विभिन्न गंभीर अपराधों के आरोपी शामिल हैं। अलग-अलग थानों की  100 टीमें लगाई गई थीं।

इन वारंटियों में 7 वर्ष से अधिक फऱार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।  कुछ वारंटियों को महाराष्ट्र, उ?ीसा एवं मध्यप्रदेश सहित सरहदी जिलों से गिरफ्तार किया गया है। देर रात से जारी इस विशेष अभियान में विभिन्न थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से दबिश देकर वारंटियों को पकडक़र सिविल लाइन स्थित ष्ट4 में लाया गया।  एएसपी लखन पटले ने सभी गिरफ्तार स्थाई वारंटियों को कड़े शब्दों में समझाइश दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किए जाते हैं, उनका समय पर अदालत में पेश होना अनिवार्य है। एएसपी पटले ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोर्ट की अवहेलना पर आगे और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में ऐसे किसी भी आरोपी को खुली छूट न मिले जो कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करता। एएसपी ने सभी वारंटियों को निर्देशित किया कि वे न्यायालय की अगली तारीख पर समय से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे


अन्य पोस्ट