रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवम्बर। महिला थाना रायपुर में ग्राम आमनेर निवासी श्रीमती प्रियंका आवड़े ने अपने पति नेतराम आवड़े और उसके परिजनों के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा, मारपीट और घर से निकाल देने की शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई है। उसने तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रियंका ने बताया कि उनकी शादी 5 अप्रैल 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से ग्राम लिंगाडीह निवासी नेतराम आवड़े से हुई थी। विवाह में उसके माता-पिता ने लगभग 5 लाख रुपये का सामान दिया था। शुरुआत के दो-तीन महीने दांपत्य जीवन ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति और उसके परिवारवाले दहेज में सामान कम लाने की बात कहकर ताने, गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।
प्रियंका का आरोप है कि उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग बाईक और एसी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा दी जाती रही। बीमारी के हालत में भी ससुराल पक्ष ने न तो इलाज कराया न देखभाल की। उल्टे उसे अपने मायके जाकर इलाज कराने को कहा गया।
प्रियंका ने बताया कि उसके पिता कई बार ससुराल जाकर समझाइश करते रहे। दीपावली और अगस्त 2025 में समाज की बैठकें भी हुईं, लेकिन पति-पक्ष का रवैया नहीं बदला। अंतत: 4 मई 2025 को उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया ।
प्रियंका ने कहा कि वह पहले भी महिला थाना में आवेदन दे चुकी है, लेकिन काउंसलिंग के दौरान समझौता नहीं हो सका। इसलिए अब वह पति और ससुराल पक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई चाहती हैं।
पुलिस ने प्राप्त आवेदन को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।


