रायपुर

शराब पीकर बस चला रहे दो ड्राइवर पकड़े गए, बसें जब्त
22-Nov-2025 7:00 PM
शराब पीकर बस चला रहे दो ड्राइवर पकड़े गए, बसें जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 नवम्बर। ट्रैफिक पुलिस ने 10 दिनों तक ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया। इस दौरान 29 कार, 14 मोटर सायकल, 7 माल वाहक  एवं 01 ई-रिक्शा, यात्री बस 02 कुल 53 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इनमें शर्मा बस एवं मां भगवती बस सर्विस के रायपुर से सरायपाली एवं राजिम से रायपुर चलने वाले यात्री बस में नशेड़ी ड्राइवरों पर भी कार्रवाई की ।

बस ड्राइवरों को भाठागांव चौक के पहले ब्रिथ एनालाइजर मशीन से जांच  की गई।  इसमें दोनों क्रमश: 124द्वद्द/100द्वद्य  एवं 57द्वद्द/100द्वद्य शराब पी रखी थी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को दूसरे बसों में जाने की सलाह देकर बस को जप्त किया। ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण तैयार कर  न्यायालय में पेश किया । निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  बस ड्राइवरों की जांच शुरू की गई है।

यह अभियान एएसपी  डॉ प्रशांत शुक्ला, डीएसपी  सतीश ठाकुर एवं  गुरजीत सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।

इस अभियान के तहत अब तक लगभग 1432 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है, नशेड़ी  चालकों का वाहन मौके पर ही  जप्त कर प्रकरण कोर्ट भेजा गया । जहां न्यायालय द्वारा प्रत्येक प्रकरणों में 10,000 से 15000 रूपये का भारी भरकम जुर्माने  के साथ ही उनका लायसेंस निलबंन की कार्यवाही अलग से की जाती है।

 


अन्य पोस्ट