रायपुर

समाज के लिए उपयोगी बनना सबसे बड़ा सौभाग्य- रमेश बैस
22-Nov-2025 6:59 PM
समाज के लिए उपयोगी बनना सबसे बड़ा सौभाग्य- रमेश बैस

 श्री राधा कृष्ण स्वामी मुरली मनोहर सोहागा मंदिर में नवनिर्मित धर्मशाला भवन लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 नवम्बर। सोहागा मंदिर धर्मशाला ब्राह्मणपारा में नवनिर्मित धर्मशाला भवन का लोकार्पण डॉ. इंदुभवानंद तीर्थ महाराज के उपस्थिति किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  के रूप में पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी , रविंद्र चौबे और महापौर श्रीमती मीनल चौबे शामिल हुए। इस अवसर पर साहित्य परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा , नरेंद्र तिवारी एवं पार्षद अजय साहू भी उपस्थित थे।

लगभग डेढ़ करोड़  की लागत से निर्मित सोहागा मंदिर (पुनिया बाई )धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में भगवान श्री मुरली मनोहर के पूजा अर्चना कर शिलालेख का अनावरण किया।  मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के दानदाताओं के सहयोग से निर्मित सर्व सुविधा युक्त  धर्मशाला भवन समाज को समर्पित है। समाज के इस कार्य के लिए हम सब माध्यम बने यह हमारा सौभाग्य है।  ,पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि समाज के लिए उपयोगी बनना सबसे बड़ा सौभाग्य है। मैं हमेशा सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए तत्पर रहता हुं। कभी भी सामाजिक कार्य के लिए मेरी आवश्यकता पड़े तो हमेशा तत्पर रहूंगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज को बधाई देते हुए कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में निरंतर सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के विकास में लगे रहना प्रदेश और राट्र के लिए जरूरी है।

धर्मशाला का नया भवन निश्चित ही श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और समाज के सभी वर्गों के लिए सेवा, सहयोग और संस्कार का केंद्र बनेगा। इस प्रकार के निर्माण कार्य के लिए हम सबको हमेशा एक कदम आगे रहना चाहिए क्योंकि समाज के रहने से ही हम सब हैं ।  स्वामी डॉ. इंदुभवानंद तीर्थ जी महाराज ने कहा कि जिन्हें दान करने की इच्छा होती है ,उनके पास साधन नहीं होता और जिनके पास साधन होता है उन्हें दान करने की इच्छा नहीं होती । पर जिनके पास साधन भी हो और दान करने की इच्छा भी हो उन्हें सही पात्र नहीं मिलता।  धर्मशाला निर्माण में मुक्त हस्त से दान करने वाले 80 दानदाताओं का शाल, श्रीफल ,राधा कृष्ण मुरली मनोहर का चित्र भेंट कर अतिथियों ने सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट