रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवंबर। शुक्रवार को कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इसमें 8 महाविद्यालयों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. कपिल देव दीपक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी रायपुर, डॉ. अजय वर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर ओवर ऑल चैम्पियन रहा। कृषि महाविद्यालय, भाटापारा ओवर ऑल द्वितीय स्थान, कृषि महाविद्यालय, गरियाबंद ओवर ऑल तृतीय स्थान पर रहा।
समापन समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता तथा उप विजेता प्रतिभागियों निर्णायों टीम मैनेजरों को भी सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण खेल अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर, कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुलता कौशल, डॉ. सुनिल नाग ने विजेताओं की घोषणा की, डॉ. रामा मोहन सावू ने आभार प्रदर्शन किया।


