रायपुर

22 से 24 दिसंबर को कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल
21-Nov-2025 9:33 PM
22 से 24 दिसंबर को कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 नवंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की कोर कमेटी  ने 22 से 24 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रांतव्यापी काम बंद कलम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इस मुद्दे पर एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य सचिव विकास शील से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संयोजक कमल वर्मा, बी.पी. शर्मा,राजेश चटर्जी, सतीश मिश्रा चंद्रशेखर तिवारी,पवन शर्मा, जी.आर.चंद्रा,रोहित तिवारी, संजय ठाकुर,केदार जैन,मनीष मिश्रा,पंकज पांडेय एवं जय साहू ने बताया  कि  प्रतिनिधिमंडल ने मोदी की गारंटी लागू करने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है।गौरतलब है कि फेडरेशन के आव्हान पर 22 अगस्त 25 को प्रदेश बंद हड़ताल हुआ था।

 फेडरेशन की 11 मांगे

केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से डीए । (मोदी की गारंटी)

डीए एरियर्स की राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजन। (मोदी की गारंटी) सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान।  वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।  प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ,पंचायत सचिवों का शासकीयकरण।

सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान,नगरीय निकायों में नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति। अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण।  कैशलेश इलाज सुविधा लागू। 300 दिनों का अर्जित अवकाश नगरीकरण।  दैनिक,अनियमित,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने।  सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जाए।


अन्य पोस्ट