रायपुर

सुविधा के लिए मरम्मत ...
21-Nov-2025 9:32 PM
सुविधा के लिए मरम्मत ...

रायपुर, 21 नवंबर। भाठागांव के पास निगम जल कार्य विभाग ने राइजिंग पाईप लाइन लीकेज कासुधार कार्य शुरू हो चुका है। इसके चलते आज शाम राजधानी के 32 टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी। इस कार्य की वजह से भाठागांव  रोड पर जाम की भी स्थिति रही। सुबह स्कूल,आफिस जाने वाले परेशान होते रहे। गाडिय़ों की भी लंबी कतार लग गईं। इस सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने रोड डायवर्ट कर आवाजाही को कुछ सुगम किया।  तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट