रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवंबर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल 23-25 नवंबर तक राज्यस्तरीय आवास मेला आयोजित कर रहा है । यह मेला शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान में आयोजित होगा।यह जानकारी वित्त आवास मंत्री ओपी चौधरी और मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी। पूरे आयोजन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की है। मेले में बुकिंग करने वालों के लिए स्पेशल लकी ड्रॉ की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि मेले में आवास बुकिंग सिर्फ 1 प्रतिशत राशि से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद हाउसिंग बोर्ड को नई दिशा मिली है और बोर्ड को भारी कर्ज से मुक्त कर प्रदेशवासियों के लिए आवास के नए अवसर खोले गए हैं। चौधरी ने बताया 22 जिलों के लिए 55 आवासीय योजनाओं का शुभारंभ इस मेले में होगा। इनकी लागत 2060 करोड़ से अधिक होगी। इनमें अटल विहार योजना 39, सामान्य आवास योजना 11, अन्य योजनाएं 5 शामिल हैं। उन्होंने बताया बीते दो वर्षों में मंडल ने 4032 भवन बेचकर 809 करोड़ रूपए कमाएं हैं।
अध्यक्ष सिंह देव ने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में हाउसिंग बोर्ड पर 790 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे वर्तमान सरकार ने पिछले बजट में एकमुश्त चुका दिया। इससे वर्षों से वित्तीय संकट झेल रहे हाउसिंग बोर्ड को मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि 10 सालों से हजारों भवनों की बिक्री लंबित थी। इस समस्या के समाधान के लिए विधानसभा ने 19 जनवरी को ओटीएस योजना पारित की, जिससे लंबित मामलों का निपटान और बिक्री प्रक्रिया को गति मिली है।
हाउसिंग बोर्ड की नई नीति में निर्माण कार्य को मांग के अनुसार संचालित किया जाएगा। जहां बुकिंग और मांग अधिक होगी, वहीं टेंडर व निर्माण किया जाएगा, जिससे अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रहेगा।सिंह देव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हाउसिंग बोर्ड का व्यवसाय लगभग 250 करोड़ रुपये था, जबकि वर्तमान सरकार के प्रयासों से यह बढक़र 600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। मंडल के लिए ए आई चैट हाउसिंग बोर्ड हेल्प लाइन पोर्टल, ऐप शुरू किया जाएगा।


