रायपुर
रायपुर, 21 नवंबर। शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढिय़ारी में डायल 112 का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधुलिका अग्रवाल एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. कुसुम चन्द्राकर ने डायल 112 टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपातकालीन सेवाओं, पुलिस, फायर, एम्बुलेंस, महिला हेल्प लाईन, चाईल्ड हेल्प लाईन एवं प्राकृतिक आपदा के संबंध में जानकारी प्रदान करना था। डीएसपी श्रीमती स्वाति मिश्रा ने छात्र छात्राओ को बताया गया कि डायल 112 संपूर्ण देश में महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकरएकीकृत आपातकालीन सेवा नंबर है। 112 इंडिया एप के बारे में बताया कि इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति विशेषकर दूरस्थ क्षेेत्रों या अन्य शहरों में अध्ययनरत बालिकाएं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता एवं सुरक्षा प्राप्त कर सकती हैं।


