रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवंबर। देश के पीएम, गृहमंत्री और अन्य विशिष्ट जनों के मासांत रायपुर दौरे को लेकर राजधानी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार तडक़े 4 बजे एएसपी, सीएसपी, टीआई के नेतृत्व में अलग-अलग 60 टीमों ने ‘निश्चय अभियान‘ के तहत सौ संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश दी। इस दौरान कुल 134 आरोपियों/अपराधिक तत्वों को जेल भेजा गया।
6 तस्करों को नशे का सामान बिक्री करते गिरफ्तार किया। इनसे लगभग 3.800 किलो गांजा एवं 80 नशीले टेबलेट जब्त किया गया । 29 कोचिए गिरफ्तार कर, उनसे 705 पौवा शराब जब्त किया है। इसी क्रम में1 आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया। फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 21 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए।साथ ही शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 70 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। पुराने विभिन्न मामलों के लगभग 07 फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।


