रायपुर

ईपीएफ: छूटे पात्र कर्मियों के नियमितीकरण का विशेष अभियान
21-Nov-2025 9:25 PM
ईपीएफ: छूटे पात्र कर्मियों के नियमितीकरण का  विशेष अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 नवंबर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारी नामांकन योजना–2025 का कार्यान्वयन 1 नवंबर 25 से 30 अप्रैल 26 तक की छह माह की अवधि के लिए प्रारंभ किया है। यह विशेष अभियान उन पात्र कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि (श्वक्कस्न) के दायरे में लाने और नियोक्ताओं द्वारा पूर्व वर्षों में हुई अनुपालन संबंधी चूक को सरलतापूर्वक नियमित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त  जयवदन इंगले ने बताया कि यह पहल 1 जुलाई 17 से 31 अक्टूबर 25 के बीच नियुक्त पात्र कर्मचारियों के नामांकन को सुनिश्चित करने और नियोक्ताओं को न्यूनतम लागत पर नियमितीकरण का अवसर प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। सभी प्रतिष्ठान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पोर्टल के माध्यम से उक्त अवधि में नियुक्त कर्मचारियों की घोषणा ऑनलाइन कर सकेंगे।

 कर्मचारी भविष्य निधि की तीनों योजनाओं—कर्मचारी भविष्य निधि योजना, कर्मचारी पेंशन योजना तथा कर्मचारी जमा-सम्बद्ध बीमा योजना—से संबंधित पूर्व अनुपालन चूक के नियमितीकरण हेतु प्रत्येक प्रतिष्ठान को केवल ?100 का एकमुश्त हर्जाना देना होगा। यह प्रावधान नियोक्ताओं को न्यूनतम वित्तीय भार में अनुपालन सुधारने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।


अन्य पोस्ट