रायपुर

रेलवे ड्राइवरों की 2-4 दिसंबर तक 48 घंटे की भूख हड़ताल
21-Nov-2025 9:24 PM
रेलवे ड्राइवरों की 2-4 दिसंबर तक 48 घंटे की भूख हड़ताल

रायपुर, 21 नवंबर। रेलवे के सभी ड्राइवर 48 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे। हड़ताल 2 दिसंबर की सुबह 10 बजे से 4 दिसंबर को सुबह तक होगी।आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने 10 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर हड़ताल बुलाई है। इनमें टीए में 25 फीसदी वृद्धि,किमी भत्ता के 70 प्रतिशत आयकर मुक्त करने,46 घंटे का आवधिक विश्राम,मेल एक्सप्रेस के लिए 6 घंटे, मालगाड़ी के लिए 8 घंटे की ड्यूटी , अधिकतम दो नाइट ड्यूटी,36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी, सहायक लोको पायलट से हैंड ब्रेक इस्तेमाल और एफएसडी बंद करने, महिला स्टाफ की विशिष्ट शिकायत के निराकरण की मांग शामिल हैं। दपूमरे जोन और रायपुर रेल मंडल के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने भी हड़ताल को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है।


अन्य पोस्ट