रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र नवा रायपुर के नए भवन में होगा। आज विशेष सत्र के साथ ही जीरो प्वाइंट स्थित पुराना भवन रिक्त हो जाएगा। इस भवन के उपयोग को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन में हलचल बढ़ गई है। आज मिली जानकारी अनुसार इस भवन को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) ने पसंद किया है। उनकी एक टीम मुंबई से यहां आकर पूरे परिसर का निरीक्षण कर जा चुकी है। टीम ने सभी पहलुओं पर इस भवन को एनआईएफटी के लिए उपयुक्त पाया है। सूत्रों ने बताया कि एनआईएफटी को यह भवन को तीन से चार वर्ष के लिए चाहिए। उसके बाद वह स्वयं के भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने राजधानी में एनआईएफटी स्थापना की मंजूरी देते हुए नवा रायपुर में भवन निर्माण के लिए भूमि का आबंटन भी कर दिया है।
पिछले दिनों एक चर्चा में स्पीकर रमन सिंह भी कह चुके हैं कि भवन को किसी नेशनल इंस्टीट्यूट को आबंटित किया जा सकता है।
इस बीच आज की विशेष चर्चा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह भवन राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय जल अनुसंधान संस्थान के लिए बनाया गया था। इसी बीच राज्य गठन होते ही इस भवन को विधानसभा के लिए आबंटित कर दिया गया। इसलिए इसमें उसी अंतरराष्ट्रीय संस्थान की स्थापना कर दी जानी चाहिए।


