रायपुर

आयोजन के बाद...
18-Nov-2025 10:36 PM
 आयोजन के बाद...

यह तस्वीर बूढ़ापारा स्थित आउॅटडोर स्टेडियम की है। कुछ दिन पहले यहां बाइक स्टंट शो हुआ। इसके लिए आयोजक समिति ने मैदान में मिटटी के ढेर से बाइकों के लिए कच्ची सडक़ें बनाई थी। आयोजन सफल भी रहा। लेकिन आज यहां मिटटी का ढेर जस के तस पड़ा हुआ है। वहां रोजाना अभ्यास के लिए आने वाले खिलाडिय़ों और आम जनों को धूल, मिट्टी और कचरे का सामना करना पड़ रहा है।  तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट