रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर। खरोरा रोड स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात युवक ने जेवर साफ करने का झांसा देकर चार सोने की चूडि़य़ां लेकर चंपत हो गया। पीडि़़त परिवार ने इसकी शिकायत आरंग थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक सूरज शर्मा, जो खरोरा रोड पर सुमीत टायर्स नाम से हार्डवेयर का संचालक है, ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह दुकान चले गए थे। घर पर उनकी माँ स्वर्णलता शर्मा और उनकी मौसी स्नेहलता दुबे मौजूद थीं।
दोपहर लगभग 12.30 बजे, स्नेहलता दुबे आंगन में धूप ले रही थीं, तभी एक अज्ञात युवक घर पहुँचा। उसने स्वयं को सोने के जेवर साफ करने का केमिकल बेचने वाला बताते हुए चूड़ी-कंगन चमकाने की बात कही। युवक ने बातों-बातों में विश्वास में लेते हुए महिला से कुकर में पानी लाने को कहा। महिला पानी लेकर आईं तो ठग ने कुकर में हल्दी और कोई रासायनिक पदार्थ जैसा कुछ डालकर उनसे कहा कि वे अपने पहने हुए सोने की चूडिय़ाँ उतारकर उसमें डाल दें।
युवक ने महिला से कुकर का ढक्कन लाने को कहा। महिला ढक्कन लेने अंदर गईं। वापस आने पर युवक ने ढक्कन लगा कर उन्हें कुकर चूल्हे पर गर्म करने को कह दिया। महिला ने कुकर गर्म किया और कुछ देर बाद ढक्कन खोला तो कुकर में रखी चारों सोने की चूडिय़ाँ गायब थीं। इतने में ठग मौका पाकर घर से फरार हो चुका था। पीडि़त महिला ने बताया कि चूडि़य़ों का वजन करीब साढ़े तीन तोला है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये बताई जा रही है। शाम को सूरज शर्मा घर पहुँचे तो परिजनों ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी।
इसके बाद उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, और संदिग्ध युवकों की गतिविधियों की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।


