रायपुर

रामगढिय़ा सेवक सभा की महिला विंग का कार्यक्रम
18-Nov-2025 10:34 PM
रामगढिय़ा सेवक सभा की महिला विंग का कार्यक्रम

रायपुर, 18 नवंबर। रामगढिय़ा सेवक सभा महिला विंग ने स्पेशल पेरेंटिंग सेशन स्पीकर हर्षदा टिचकुले (पेरेंटिंग कोच) के साथ आयोजन किया गया। बच्चों की परवरिश और पालन पोषण एवं जनरेशन गैप को कम कैसे करे इन सब मुद्दों को विस्तार में समझाया।  साथ ही विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य पर रामगढिय़ा सेवक सभा यूथ विंग के द्वारा डॉ के एस भाटिया की मधुमेह पर रोजमर्रा जीवन में कैसे इस बीमारी के साथ जिया जा सकता है एवं दवा के साथ खान पान का ध्यान रखते हुए मधुमेह को कैसे कंट्रोल करना चाहिए, इस पर मार्ग दर्शन किया ।मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें फ्री ब्लड शुगर जांच की गई।स्टेज की भूमिका कवलजीत कौर (सोनू), अंशु राणा व नीतू भूई ने निभाई।


अन्य पोस्ट