रायपुर

पीएम फिट इंडिया का13 खेलों के साथ शुभारंभ
18-Nov-2025 10:33 PM
पीएम फिट इंडिया का13 खेलों के साथ शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 नवंबर। रायपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फिट इंडिया मूवमेंट की मंशा के अनुरूप रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को हुआ। उद्घाटन समारोह पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मैदान और होलीक्रॉस कापा विद्यालय मैदान में एक साथ आयोजित हुआ।

महोत्सव में युवाओं और महिलाओं की टीमों द्वारा कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, फुगड़ी, गेड़ी, रस्सीकूद, रस्साखींच सहित 13 पारंपरिक व आधुनिक खेल विधाओं की स्पर्धाएं शुरू हुईं। प्रत्येक खेल में 4-4 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिताएं 19 नवंबर तक चलेंगी, जबकि ग्रैंड फिनाले 29 नवंबर 2025 को होगा।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मैदान में हुए शुभारंभ कार्यक्रम में निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य सरिता आकाश दुबे, भोला राम साहू, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, जोन 7 अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा तथा जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाडय़िों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

वहीं, होलीक्रॉस कापा मैदान में निगम जोन-10 अध्यक्ष सचिन बी. मेघानी ने पारंपरिक गेड़ी पर चढक़र गेड़ी स्पर्धा का शुभारंभ किया, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। इस दौरान सांसद खेल महोत्सव नोडल अधिकारी अतुल शुक्ला, निगम उपायुक्त मोनेश्वर शर्मा, जोन 5 कमिश्नर खीरसागर नायक, जोन 7 कमिश्नर राकेश शर्मा, जोन 8 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल, जोन 9 कमिश्नर अंशुल शर्मा सीनियर और जोन 10 कमिश्नर विवेकानंद दुबे सहित खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट