रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र 18 नवंबर को पुराने भवन में होगा। स्पीकर रमन सिंह ने मीडिया से कहा कि यह एक दिन का सत्र होगा। शीतकालीन सत्र नवा रायपुर के नए भवन में दिसंबर में होगा।
सूत्रों के मुताबिक एक दिन के सत्र में विधानसभा की 25 वर्ष की यात्रा पर चर्चा होगी। सभी विधायक अपने अपने अनुभव बताएंगे। दोनों पक्षों से दो दर्जन से अधिक विधायक अपने विचार अनुभव रखेंगे। इस दौरान स्पीकर रमन सिंह या संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप विधानसभा के नए भवन में शिफ्टिंग का प्रस्ताव रखेंगे। इस मौके पर षष्ठम विधानसभा के वर्तमान विधायकों का ग्रुप फोटो होगा। समझा जा रहा है कि दिनभर की इस कार्रवाई के बाद सदन शीत सत्र के लिए स्थगित किया जा सकता है। जो 10 दिसंबर के बाद नए भवन में आहूत किया जाएगा। सदन की अगली बैठक की तिथियां बाद में एक सप्ताह की अल्प सूचना में जारी की जा सकती हैं।


