रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर। आगामी 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा। रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले 2023 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था, जो रायपुर में पहला वनडे था। वहीं, 2024 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था।
सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सीएसडीएस के अध्यक्ष वी मोहन दास ने मैच के एंट्री टिकिट बुकिंग की जानकारी दी। इस दौरान डायरेक्टर विजय शाह, बलदेव सिंह भाटिया, और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसके मुताबिक 22 नवंबर से टिकटें मिलेंगी। स्टूडेंट टिकट 800 रुपए की मिलेगी। स्टूडेंट अपना स्कूल आईडी दिखाकर एक टिकट खऱीद सकते हैं। जो पिछली बार भारत न्यूजीलैंड मैच में 1000 रुपए की थी। वहीं सामान्य दर्शक गैलरी की टिकट 1500, 2500, 3000, 3500, में मिलेगी। सिल्वर पास 6000 रूपए गोल्ड 8000 रूपए प्लैटिनम पास 10000 रूपए में मिलेगा। कार्पोरेट बाक्स की टिकिट 20000 रूपए की होगी। ये बुकिंग 222. ह्लद्बष्द्मद्गह्लद्दद्बठ्ठद्ब.द्बठ्ठ पर कर सकेंगे। फिजिकल टिकट 24 नवंबर से रायपुर के बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे।स्टेडियम में अपर और लोअर सीटों को ध्यान में रखते हुए टिकट कटेगरी को अलग-अलग रखा गया है। संघ अध्यक्ष ने कहा कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को नि शुल्क मैच दिखाया जाएगा और उनके आने जाने के लिए बस की भी सुविधा दी जाएगी।
दास ने बताया कि प्रशासन के 30 वर्षों के लिए लीज पर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए चर्चा भी चल रही है। जानकारी के अनुसार स्टेडियम का अनुबंध छत्तीसगढ़ प्रशासन से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद हस्तांतरित किया जाएगा।
टिकट दरें इस प्रकार निर्धारित की गई हैं: स्टूडेंट-800, लोअर-1500, सिल्वर -2500-3500, गोल्ड-6000, डायमंड-8000, प्लैटिनम-10000, कॉरपोरेट बॉक्स -20000।
नजर आएंगे ये बड़े खिलाड़ी
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं, जिनमें रोहित शर्मा , विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, हेनरिक क्लासेन और लुंगी एनगिडी जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे।


