रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर। छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद का 21 जनवरी को होने वाले प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।इसकी तैयारी बैठक संगठन के संरक्षक पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल की उपस्थिति में हुई। महामंत्री रामअवतार देवांगन ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु विभिन्न कमेटियों के गठन का सुझाव दिया। प्रवक्ता नितिन कुमार झा ने कार्यक्रम की रुपरेखा रखी।उपाध्यक्ष सांईं जल कुमार मसंद ने पूर्व की तरह संगठन को मजबूत बनाने की सलाह दी ।राज्य निर्माण आंदोलन हेतु अखण्ड धरना आंदोलन के अध्यक्ष डॉ. उदयभान सिंह चौहान ने प्रादेशिक सम्मेलन के कार्यक्रम संयोजक का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने अपना समर्थन दिया। बीरेश शुक्ला ने सूचना तंत्र को मजबूत करने की सलाह दिये. आभा मुदलियार सम्मेलन के दिन सभी राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र देने का सुझाव रखा।अधिवक्ता मनोज ठाकुर एवं सुनील बाजारी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में विकास गुप्ता, शिरीष अवस्थी, अखिलेश जोशी, डॉ. अजय शर्मा, संतोष शर्मा, रवि शर्मा, राहुल शुक्ला, चैतन्यधर दीवान अमलेश्वर, रामचरण यादव, नरेश साहू, अमरजीत कौर, मीरा तिवारी, मंदाकिनी साहू, सावित्री कश्यप, मनू सरदार, हामीद खान आदि उपस्थित थे।


