रायपुर

बजरंग इस्पात कर्मी पर चाकू से हमला, तीन अज्ञात आरोपी फरार
17-Nov-2025 7:29 PM
बजरंग इस्पात कर्मी पर चाकू से हमला, तीन अज्ञात आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 नवंबर। राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिले और उसके आसपास के थाना इलाकों में बीती दिनों वारदात हुई। इसमें तिल्दानेवरा इलाके के ग्राम टण्डवा स्थित बजरंग इस्पात में कार्यरत मजदूर रामलाल नागेश पर रविवार सुबह तालाब के पास तीन अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। मोबाइल मांगने पर मना करने पर अज्ञात लडक़ों ने पहले गाली-गलौज कर मारपीट की और फिर उनमें से एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से रामलाल के कमर पर वार किया। घायल युवक को तिल्दा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया है। सूचना पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर  तलाश में जुट गई है।

उधर पंडरी इलाके के दलदल सिवनी के एकता चौक में रात आठ बजे  घर के सामने टहल रहे घनश्याम पटेल पर पुरानी बात को लेकर पड़ोसी भोला वर्मा ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में घनश्याम पटेन के दोनों जांघों पर गंभीर चोटें आईं। पत्नी के पहुंचने पर वह खून से लथपथ अवस्था में मिला। जिसके बाद पुलिस वाहन से उसे जिला अस्पताल पंडरी में भर्ती कराया गया।

इधर सरस्वती नगर के नया तालाब क्षेत्र में रहने वाले इंद्रजीत के साथ उसके परिचित कान्हा और छोटू ने मारपीट कर दी। इसकी रिपोर्ट इंद्रजीत ने थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि कान्हा और छोटू  दोनों ने उसे स्कूटर में बैठाकर बीएसयूपी कॉलोनी ले गए और पुरानी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। दोनों ने  बेल्ट व हाथ-मुक्का से हमला कर दिया।  तेलीबांधा वीआईपी रोड स्थित एफलांज क्लब में पार्टी कर रहे सृजन, बीबीए छात्र, को उसके परिचित काव्य टंडन और अनुराग ने देर रात जबरन स्कूटी में बैठाकर उठा लिया।


अन्य पोस्ट